हल्द्वानी /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में सख्त रुख अपनाते हुए जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
      इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा 02 अलग अलग मामलों में 02 अभियुक्तों को नशीले इंजेक्शनों की बड़ी कुल 248 इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।

–   पुलिस टीम द्वारा रामपुर रोड पर आशिफ मलिक उर्फ आशू पुत्र नासिर मलिक निवासी – लाइन नं. 14, वार्ड नं. 23, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल के कब्जे से 100 Buprenorphine Injection,  100 Avil Injection के (कुल-200 इंजेक्शन) बरामद कर गिरफ्तार किया है। तथा उक्त के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

अभियुक्त आशिफ नशीले इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के बहेड़ी, जनपद बरेली में रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित एक व्यक्ति किशन से खरीदता है। हल्द्वानी में युवाओं को ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता है।

गिरफ्तारी टीम में उ.नि. संजीत राठौर  प्रभारी एसओजी,उ.नि मनोज कुमार  चौकी प्रभारी टीपीनगर,HC संजीत राणा  ,का. राजेन्द्र जोशी ANTF, HC दिगम्बर सनवाल,का.संतोष बिष्ट एसओजी,का.युगल मिश्रा कोतवाली हल्द्वानी,का. तारा ठाकुर रहें।




  वहीं पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान इंडियन बैंक के सामने, बरेली रोड, हल्द्वानी से सलिक अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी – गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 24 Buprenorphine Hydrochloride Injection व 24 Avil Injection कुल-48 नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है। उक्त के विरूद्ध धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में उ.नि.प्रेम विश्वकर्मा – प्रभारी चौकी मंडी,का.ललित मेहरा,का.अमर सिंह,हे.का.संजीत राणा – ANTF/एसओजी का. राजेन्द्र जोशी – ANTF,का. संतोष सिंह रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed