हल्द्वानी :::- बिन्दुखत्ता राजीव नगर स्थित भूमिया मंदिर में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। कथा आयोजन के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा विशाल शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे श्रद्धालु बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते चल रहे थे। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाए, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। यात्रा मार्ग पर ग्रामीणों व स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
इस दौरान भूमिया देव के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। कथावाचक के आगमन के साथ आगामी दिनों तक ज्ञान और भक्ति की गंगा बहने की उम्मीद है। भक्तों के लिए महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
रैली में अध्यक्ष विनोद बिष्ट, महेन्द्र रावत, मनोज सिंह रावत, धीरज, रोहित सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं गणमान्य नागरिकों में हरेन्द्र बोरा, हरीश बिसोती, नीमा देवी, रजनी बिष्ट, मोनू नगरकोटी, भावना रावत सहित गांव की सभी महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

