हल्द्वानी :::- बैठक में जिलाधिकारी ने कहा निजी नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार की SOP के संबंध में संस्था से विस्तार से चर्चा की ।
  उन्होंने कहा की हल्द्वानी के पाण्डे नवाड़ में बनने वाला नशा मुक्ति वेलनेस केन्द्र मनोरंजन गतिविधियाँ जैसे संगीत, योग और कला जैसी वेलनेस  गतिविधियाँ  इस केन्द्र में संचालित कर एक बेहतर माहौल उसमें दिया जायेगा ताकि जिस उद्देश्य के लिए व्यक्ति अर्थात नशे की आदत से छुटकारा पाने के लिए यहाँ आए व उस उद्देश्य में सफल हो।
नशाग्रस्त उपचाराधीन लोगों को सकारात्मक माहौल में हर प्रकार की चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा सके ।
     जिलाधिकारी ने कहा कि  शीघ्र ही संचालित होने वाले इस केन्द्र में उच्च स्तरीय सुविधाएं और शांतिपूर्ण वातावरण परिपेक्ष तैयार किया जायेगा,केन्द्र में सकारात्मक पेंटिग भी प्रदर्शित होंगी जिसके माध्यम से एक बेहतर संदेश जाएगा और आने वाला मरीज शीघ्र स्वस्थ  हो सके। उन्होंने कहा रोगी को उनके जीवन के आत्मविश्वास,और आत्म सम्मान को वापस प्राप्त कर समाज में सम्मिलित होने के लिए पूरी तरह से केन्द्र में सभी आवश्यक तैयारी व सुविधा एवं बेहतर माहौल हो,इस संबंध में उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए ।
   जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाण्डे नवाड़ नशा मुक्ति,वेलनेस केन्द्र के समीप चिकित्सालय का भी सुदृढ़ीकरण कर वहां व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएं । उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीणों में नशे के खिलाफ जागरूकता करने हेतु प्रथम चरण में  महिला ग्राम प्रधानो और स्वयं सहायता समूहों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे अधिक से अधिक लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर सकें। 
उसके बाद अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए । 
   बैठक में एसपीवायएम संस्था जो इस क्षेत्र में देश के विभिन्न राज्यों में कार्य कर रही हैं से आए प्रतिनिधि डा  राजेश कुमार कार्यकारी निदेशक  द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा देश में कई नशा मुक्ति केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, डा.राजेश कुमार, गैरी, डा.चंचल के साथ ही पेयजल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed