हल्द्वानी :::- एसएसपी डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नशा मुक्त बनाने के लिए जनपद के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी एवं अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए है साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ.जगदीश चन्द्रा एसपी क्राइम यातायात अधिकारी, नोडल अधिकारी एएनटीएफ, नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन,एएनटीएफ के पर्यवेक्षण मे उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद व जिला एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बनभूलपुरा से चेकिंग के दौराने आरोपी के कब्जे से अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
आरोपी इंजेक्शन बरेली से किसी व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी व बनभूलपुरा के आस-पास क्षेत्र में युवाओं को बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर बेचता है। अभियुक्त पूर्व भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त:– विक्की वाल्मीकि उर्फ दद्दी, उम्र 20 वर्ष।
गिरफ्तारी टीम-
1. उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद थाना बनभूलपुरा
2,कानि. अमनदीप सिंह ए.एन.टी.एफ
3. कानि.सोनू सिंह एएनटीएफ
4. कानि.राजेंद्र जोशी एएनटी एफ 5. कानि. अरविंद कार्की ए.एन टी.एफ
6.कानि. भोपाल सिंह थाना बनभूलपुरा
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन