हल्द्वानी:::- जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र में दो डायग्नोस्टिक सेंटरों—राघव पैथ लेब, मुखानी तथा सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर, हीरानगर—का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल एवं जगदीश चंद्र शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर, हीरा नगर में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। अल्ट्रासाउंड के लिए 26 मरीजों की पर्चियां काटी गई थीं, जबकि जांच के लिए अनिवार्य रेडियोलॉजिस्ट मौके पर उपस्थित नहीं थे। उपस्थित स्टाफ द्वारा इस पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। एएनसी रजिस्टर एवं फॉर्म-एफ पर भी रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नहीं पाए गए।
सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा गया तो स्टाफ ने कैमरा खराब होने की जानकारी दी।
उक्त अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए निरीक्षण दल ने सेंटर प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई तथा चेतावनी जारी करते हुए अल्ट्रासाउंड कक्ष को तत्काल प्रभाव से अगले आदेशों तक सील कर चाबियाँ जब्त कर लीं। साथ ही सेंटर को तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
दूसरी ओर, राघव पैथ लेब मुखानी में दस्तावेज एवं समस्त व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
हल्द्वानी : पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत दो डायग्नोस्टिक सेंटरों का औचक निरीक्षण, एक सेंटर का अल्ट्रासाउंड कक्ष सील

