हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद अवैध मादक पदार्थों/वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चैकिग के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक ट्रक की चैकिंग में 60 टिन लीसा बरामद कर लीसा तस्कर की गिरफ्तारी की गई है।
हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान एक टाटा योद्धा वाहन (संख्या युके 04सीबी – 9569) से 60 टिन अवैध लीसा टिन बरामद कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। किए गए।
उक्त घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी में धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।
अपराध का तरीका-*अभियुक्त द्वारा ट्रक में केबिन बनाकर अवैध रूप से लीसे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस चैंकिंग में पकड़ा गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-*
वीर बहादुर सिंह निवासी कचलाकोट पो.- जोश्यूड़ा, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, उम्र- 38 वर्ष
बरामदगी-
टाटा योद्धा वाहन (संख्या युके 04सीबी -9569) से 60 टिन अवैध लीसा टिन (वजन करीब 20 किलोग्राम)
कीमत- 02 लाख रुपये लगभग
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव
2- SOG प्रभारी संजीत राठौर
3. उ.नि. भुवन सिंह राणा – चौकी प्रभारी मंडी
4. हे.कानि. ललित श्रीवास्तव- एसओजी
5. कानि.चंदन नेगी एसओजी
6. कानि.मौ.अजहर कोतवाली हल्द्वानी
