हल्द्वानी :::- जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) द्वारा हल्द्वानी नगर में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं आगामी माह में परियोजना अंतर्गत शुरू होने वाले विभिन्न कार्यों हेतु तैयार कार्ययोजना व परियोजना के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में UUSDA के कार्यक्रम निदेशक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान हल्द्वानी शहर में परियोजना अंतर्गत वर्तमान तक किए गए कार्यों के संबंध में परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि नगर में विभिन्न आंतरिक सड़क मार्ग में कुल 122 किलोमीटर सड़क मार्ग में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अगले सप्ताह से मुख्य सड़कों में पेयजल एवं सीवर लाइन निर्माण का कार्य किया जाना है जिसमें लालडाठ से हाईडिल गेट तक, मुखानी से पनचक्की तक, मुखानी से आईटीआई तक व पीलीकोठी सड़क क्षेत्र में उक्त कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु कार्य योजना तैयार कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि आम लोगों को किए जा रहे कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। यातायात की दिक्कत बिलकुल भी हो इस हेतु वैकल्पिक व्यस्था पूर्ण रखी जाए, रात्रिकाल में कार्य हों इस हेतु बेहतर प्रकाश व्यस्था सुनिश्चित की जाय।
सभी कार्य तैयार कार्य योजना के अनुरूप ही कराए जाय। आम जनता को अधिक समय तक परेशानी का सामना न करना पड़े,इसका विशेष ध्यान रखा जाय। पुलिस व स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर यातायात प्लान तैयार कर लिया जाय।
इस दौरान परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया की खुदाई का कार्य दो तरीके से किया जाएगा जहां अधिक गहराई और यातायात की समस्या है ऐसे क्षेत्रों में ट्रेंचलेस तरीके बिना खुदाई सुरंग से जमीन के भीतर पाइपलाइन डालने का कार्य किया जाएगा, उक्त कार्य दिन के साथ ही रात्रि में भी किया जाएगा ताकि समय पर कार्य हो सके।
इस दौरान बरेली रोड तीनपानी से नरीमन चौराहा व कालुसाई मंदिर से कठघरिया तक सड़क में किए जा रहे चिह्नीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट,नगर आयुक्त व लोक निर्माण विभाग को चिह्नीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आगे के कार्यों को प्रारंभ किया जा सके।
बैठक के दौरान बिड़ला स्कूल क्षेत्र में विभिन्न कालोनियों में रकसिया नाले से होने वाले जल भराव की समस्या के समाधान हेतु भी आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई,नगर निगम एवं
यूयूएसडीए को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन-जिन क्षेत्रों में लाईन बिछाने का कार्य होना है उन क्षेत्रों में विद्युत पोल एवं लाइन शिफ्ट करने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कर लिया जाए। इस हेतु धनराशि की जो भी आवश्यकता है इसका प्रस्ताव यथाशीघ्र एजेंसी को समय पर भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में नैनीताल के
पटवाडांगर में प्रस्तावित एसटीपी निर्माण हेतु भूमि चयन आदि के संबंध में भी समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इस संबंध में गठित समिति के साथ पुनः क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर भूमि चयन कर अनापत्ति संबंधित
कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव शीघ्र भेजें।
बैठक में यूयूएसडीए के कार्यक्रम निदेशक अभिषेख रुहेला, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा यू यू एस डी ए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

