हल्द्वानी :::-  दमुवाढुंगा सर्वे कार्य क़ो लेकर शनिवार को हल्द्वानी में कालाढूंगी विधायक बंशीधर  भगत ने दमवादूँगा के स्थानीय लोगों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर वार्ता की ।
    बैठक में दमुवाढुंगा क्षेत्र के सर्वे के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी ने विधायक कालाढूंगी एवं स्थानीय लोगों को अवगत करवाया ।
बैठक में  जिलाधिकारी ने हल्द्वानी उपजिलाधिकारी राहुल शाह को निर्देश दिए कि नवरात्र से क्षेत्र में प्रारंभिक सर्वे का काम शुरू कर दिया जाए, इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल ने  स्थानीय लोगों से वार्ड वार टीम बनाने की भी अपील की है ताकि वह सरकारी टीम के साथ मिलकर सर्वे के काम में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम के लिए दमवादूँगा में शीघ्र ही कैम्प कार्यालय खोला जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान क्षेत्र में पिलर लगाने का भी काम शुरू किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 50 वर्षों को देखकर लगभग बढ़ती आबादी के भविष्य की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए कार्य योजना तैयार करते हुए क्षेत्र में पानी, बिजली,स्वास्थ्य शिक्षा, सीवर के लिहाज से भूमि  चिन्हित की जाए, इस कार्य हेतु स्थानीय लोगों की भी सहमति ले ली जाय। गौरतलब है की बेनाप लैंड पर बसे दमवाढुंगा के रेवेन्यू एरिया घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है, इस मामले में कालाढूंगी से विधायक बंसीधर भगत ने जिलाधिकारी को बताया कि वे स्थानीय लोगों के साथ  इस मामले के समाधान के लिए एक लम्बे अरसे से प्रयासरत थे, दमवाढूंगा की आबादी लगभग 40000, इसमें नगर निगम के 3 वार्ड 35.36.37 वार्ड शामिल हैं, यहाँ के लोग लंबे समय से मालिकाना हक की मांग कर रहे थे,  और अब माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  दमुआढुंगा के डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी DGPS तकनीक के माध्यम से सर्वे के निर्देश दें दिये हैं, मुख्यमंत्री धामी के फैसले से दमुआढुंगा के लोगों में खुशी की लहर है, GPS सर्वे के बाद लोगों को घरों और जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा और विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी । सरकार की फैसले के बाद यहां के लोगों में खुशी का माहौल है।
     बैठक में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *