नैनीताल :::- भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी की गई भारी वर्षा सम्बन्धी चेतावनी एवं जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में हो रही वर्षा में पानी की सुरक्षित निकासी, जलजमाव/जलभराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति, भूस्खलन संवेदनशील मार्गो के अवरूद्ध होने पर सुचारू किये जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के खण्डों द्वारा तैनात जेसीबी मशीनों का सत्यापन एवं आपदा सम्बन्धी अन्य तैयारियों को सुनिश्चित किये जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा तैयारियो तथा क्षेत्रों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किये जाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये। नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों, आपदा का जायजा लेते हुए की गई तैयारियों का सत्यापन भी किया गया।
उपजिलाधिकारी नैनीताल एवं तहसीलदार के साथ क्षेत्र के निरीक्षण में जलभराव की स्थिति नहीं पाई गई। नौकुचियाताल में हनुमान मन्दिर के पास होने वाले  जलभराव की समस्या का निराकरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भीमताल-काठगोदाम मार्ग में सलड़ी पर तैनात जेसीबी उक्त मार्ग पर चंदा देवी के समीप नाली बनाते हुए तथा घटगढ़ के समीप जेसीबी भी अपनी तैनाती स्थल पर पाई गई है।
नगर  मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने हल्द्वानी  नगर क्षेत्रान्तर्गत जलभराव की स्थिति के निरीक्षण के दौरान सुशीला तिवारी चिकित्सालय के पृष्ठ भाग में स्थित डहरिया के निरीक्षण में स्थिति सामान्य पाई गई तथा कतिपय खाली प्लाटों पर अल्प मात्रा में जलभराव पाया गया एवं नहर भी सामान्य पाई गई। ट्रांस्पोट नगर, मण्डी क्षेत्र, ओपन यूनिवर्सिटी के निरीक्षण में भी स्थिति सामान्य पाई गई। तीनपानी गोरापड़ाव क्षेत्र में शनिबाजार नाले के डाउन स्ट्रीम में ओपरफ्लो के कारण सड़क पर कूडे-कचरे का आना पाया गया जिसे हटाए जाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार मण्डी से शनिबाजार नाला क्षेत्र एवं छोअी रोड इन्दिरा नगर के निरीक्षण में नाले की सफाई के उपरान्त रखे गये कूडे के ढेर को हटाए जाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।
    उपजिलाधिकारी हल्द्वानी ने हल्द्वानी के आस-पास के लगे शाहरी/ग्रामीण क्षेत्रों यथा गौजाजाली, तीनपानी एवं एनएचएआई से लगे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि रकसिया नाला, प्रेमपुर, लोषज्ञानी, तीनपानी, गौजालाली एवं एनएचएआई ये लगे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग को निर्देर्शित करते हुए पानी की निकासी शुरू कराई गई।

जिला कार्यालय नैनीताल में प्रभारी अधिकारी तुषार सैनी द्वारा हल्द्वानी नगर क्षेत्रान्तर्गत तीनपानी, प्रेमपुर, लोषज्ञानी एवं सुशीला तिवारी के पीछे स्थित नालों मे जल निकासी का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उपजिलाधिकारी रामनगर ने बताया कि रामनगर क्षेत्रान्तर्गत हो रही वर्षा के कारण संवेदनशील नालों/रपटों की संवेदनशीलता का स्थलीय निरीक्षण राष्ट्रीय राज मार्ग के अभियन्ताओं एवं पुलिस अधिकारियों के साथ किया गया। रामनगर स्थित पनोद नाला एवं धनगढ़ी नाले मे जल प्राव के दौरान सुरक्षित एवं सुचारू यातायात के दृष्टिगत यातायात नियंत्रित किये जाने के लिए बैरियर स्थापित करते हुए पुलिस कार्मिकों की तैनानी कराई तथा मार्ग पर जेसीबी मशीन की तैनाती भी पाई गई। नालों/रपटों में जल प्रवाह न्यून पाया गया तथा यातायात सुचारू है।
उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली द्वारा गरमपानी, खैरना एवं राष्ट्रीय राज मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा जलभराव की स्थिति नहीं पाई गई। उन्होंने बताया मार्गो एवं बाजार के नाले/ नाली साफ पाई गई।
उपजिलाधिकारी कालाढूंगी ने बताया कि कालाढूंगी मे जलप्रवाह/बाढ़ से संवेदनशील क्षेत्रों विदरामपुर, चकलुआ नाले, करकट नाले, चूनाखान नाले आदि का निरीक्षण किया गया। इन संवेदनशील स्थानों /नालों में वर्तमान में स्थिति सामान्य पाई गई तथा तेज प्रवाह/बाढ़ की स्थिति नहीं पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed