हल्द्वानी /नैनीताल :::- मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा युवाओं को नशे से बचाने के लिए चलाये गये ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के सभी प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाने सघन चैकिंग कर नशे के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इस अभियान के तहत प्रकाश चंद्र एसपी सिटी के निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी, दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्तियाल एवं जनपद एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर में वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-01बीजी- 1896 को रोककर चैक किये जाने पर वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह किच्छा से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में शोएब नाम के लड़के को देने ला रहा था मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधमसिंह नगर
बरामदगी का विवरण
1. 122.26 ग्राम स्मैक कीमत- 3667800 रुपये लगभग
2. वाहन संख्या यूके-01बीजी-1896 मोटर साइकिल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन के लिए गिरफ्तारी टीम को 2500/रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी टीम-
1 एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़
2 उपनिरीक्षक गौरव जोशी, प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
3 कांस्टेबल अनिल शर्मा
4 कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति
5 कांस्टेबल संतोष बिष्ट एसओजी
6 कांस्टेबल चंदन बिष्ट एसओजी
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन