हल्द्वानी:::- ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी   मनोज कत्याल के मार्गदर्शन में एसओजी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और गांजा बरामद किया गया है। इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए दो वाहनों को सीज किया गया है।

  लालकुआं में 210 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एसओजी और कोतवाली लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 105 बुप्रेनोर्फिन और 105 अविल इंजेक्शन बरामद किए गए। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

1. मनोज कश्यप पुत्र स्वर्गीय ओमकार कश्यप, निवासी हरिपुर पूर्णानंद, थाना हल्द्वानी


2. धर्मेंद्र मौर्या पुत्र नन्हे लाल मौर्या, निवासी गोल्डन फर्नीचर चौधरी कालौनी मंडी, हल्द्वानी



अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
व0उ0नि0 दीपक सिंह विष्ट, उ0नि0 अंजू यादव, हे0का0 त्रिलोक सिंह रौतेला, का0 आनंद पुरी, का0 संतोष बिष्ट (एसओजी), का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा (एसओजी)

मामला-2 : रामनगर में 44.26 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार, कैंटर सीज
रामनगर पुलिस टीम ने चौधरी ढाबे से आगे मालधन रोड पर चेकिंग के दौरान UK 04 CA 8489 नंबर के कैंटर वाहन से तीन कट्टों में भरा कुल 44.26 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग ₹2.25 लाख आंकी गई है। वाहन को सीज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
किशन चंद्र जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी, निवासी छोटी हल्द्वानी, कालाढूंगी, जनपद नैनीताल (उम्र 44 वर्ष)

टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
उ0नि0 सुनील धानिक, उ0नि0 गणेश जोशी, का0 विनीत चौहान, का0 प्रयाग कुमार, का0 कविन्द्र सिंह

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने कहा कि नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नशे की तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed