हल्द्वानी :::- मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण    द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

    इस अभियान के तहत  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी,  दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी  संजीत राठौड व थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एमवीआर गेट से चोरगलिया की ओर 02 युवकों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ थाना चोरगलिया में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोनो युवक स्मैक जलालाबाद उ.प्र. से खरीदकर अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने ला रहे थे, पुलिस चैकिंग में पकड़े गए।
गिरफ्तारी-
1-   मौ.आमिर पुत्र मुशर्फ हुसैन निवासी मौ0 खेड़ा, कब्रिस्तान के पास थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
2-  मौ.मोहीद पुत्र मौ0 शाहिद निवासी खेड़ा मौहल्ला थाना अमरिया जिली पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष 

बरामदगी-
255 ग्राम स्मैक

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तारी टीम को 2500/रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।*

पुलिस टीम एसओजी प्रभारी संजीत राठौड, SI बलबीर सिंह राणा, हेड कानि.ललित श्रीवास्तव सोग, कानि.उत्तम सिंह,का.सन्तोष बिष्ट एसओजी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed