नैनीताल :::- अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध एसएसपी द्वारा जनपद स्तर पर अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के दो अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर छापामारी के दौरान अवैध रूप से सट्टा लगवा रहे दो सट्टेबाजों को पेन, गत्ता एवम सट्टा पर्ची एवं उनके कब्जे से क्रमशः 1470 रुपए एवं 1040 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
सट्टेबाज आम लोगों के रूपयो को चार से आठ गुना करने का लालच देकर सट्टा लगवाने का काम करते हैं। जिस आधार पर सट्टेबाजों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दो अलग-अलग अभियोग क्रमशः 295/2023 एवं 296/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं।