हल्द्वानी:::-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों के तहत जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का बड़ा परिणाम सामने आया है। SOG टीम व लालकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 350 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत युवाओं को नशा मुक्त बनाने और दीपावली पर्व पर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसएसपी मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालकुआं  बृजमोहन सिंह राणा तथा SOG प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अवंतिका पुल उत्तरी छोर के पास एक सेन्ट्रो कार (यूपी 14बीई -3059) से तीन तस्करों को 175 अदद buprenorphin एवं 175 avil vial (कुल 350 नशीले इंजेक्शन) के साथ पकड़ा गया।


इस दौरान सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद, निवासी नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.), मौ० फरमान पुत्र एजाज अहमद, निवासी मोहल्ला तलपुरा, बहेली (उ.प्र.), मौ० कैफ पुत्र सरताज, निवासी लाइनपार नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.) रहें।



ये नशीले इंजेक्शन हर्षित निवासी कुहाड़ापीर, बरेली से खरीदे थे। पुलिस ने इसके संबंध में हर्षित के विरुद्ध धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम जांच शुरू कर दी है।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना लालकुआं में धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में उ.नि. शंकर नयाल – प्रभारी चौकी हल्दुचौड़, प्रभारी SOG राजेश जोशी, कानि. गुरमेज सिंह,कानि. उमेश गिरी, कानि.अरूण राठौर (SOG), कानि सन्तोष बिष्ट (SOG)
,कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा एसओजी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *