हल्द्वानी/नैनीताल :::- मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाये जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान को सार्थक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए चप्पे-चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस दौरान प्रकाश चंद्र एसपी सिटी , हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात के निर्देशन व नितिन लोहनी सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर व कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान स्कूटी एक्टिवा नम्बर डीएल -12Sएम -3273 को चैक किया गया तो स्कूटी की डिग्गी से अवैध 2.407 किलो चरस बरामद हुई, चालक को गिरफ्तार कर थाना हल्द्वानी में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम जोगा सिंह पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त चरस की डिलिवरी कर किसी व्यक्ति को देता था अभियुक्त का साथी कुंदन रौतेला जो निवासी कैमू पोस्ट गोगिना बागेश्वर है, पुलिस द्वारा कुंदन रौतेला की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तारी-
जोगा सिंह, ग्राम नामिक थाना नाचनी जिला पिथौरागढ हॉल गोरापडाव, उम्र 32 वर्ष।
Almora
Bageshwar
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
हल्द्वानी :पुलिस ने 2.407 किलोग्राम चरस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार,स्कूटी सीज
