हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस दौरान हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मात्रक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त जीवन सिंह कनवाल पुत्र आन्नद सिंह कनवाल निवासी गोविन्द ग्राम गौलापार थाना काठगोदाम, उम्र 33 वर्ष के द्वारा टीन शैड की आड़ में अवैध शराब की बिक्री करते हुए 06 गत्ते की पेटियों में कुल 247 पव्वे अंग्रेजी व देशी मशालेदार गुलाब मार्का अवैध शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान अभियुक्त के विरूद्ध थाना काठगोदाम में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है।