हल्द्वानी::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जयपुर पाडली लामाचौड़ निवासी फूलवती पत्नी स्व. रामकुमार को 25 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्ता के विरुद्ध थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
इस दौरान उप निरीक्षक अविनाश मौर्य,कांस्टेबल कुंदन शाही, कांस्टेबल राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल रेखा अधिकारी रहें।
