हल्द्वानी/नैनीताल:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों एवं एसओजी प्रभारी को सख्त चेकिंग व सतर्कता के निर्देश दिए गए थे।
इस दौरान शनिवार को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र व पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी उ.नि. संजीत राठौड़ के नेतृत्व में एसओजी व काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हाइडिल गेट, अंसारी कॉलोनी, बागजाल के पास से एक टेंपो चालक को अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अजहर पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी पता लाइन नंबर 7, आजाद नगर, बनभूलपुरा
वहीं 07 पेटी (84 बोतल) अंग्रेजी शराब
मैकडबल नंबर वन व्हिस्की टेंपो यूके 04 टीए 9333 मौके पर सीज।
इस दौरान पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उ.नि. संजीत राठौड़
,का. संतोष बिष्ट (SOG),का. अरुण राठौर (SOG),का. भूपेन्द्र जेष्ठा (SOG), उ.नि. रविंद्र राणा काठगोदाम,का.सुरेंद्र सिंह रहें।
