हल्द्वानी:::- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपदभर में नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने हीरानगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भोलानाथ गार्डन टेंपो स्टैंड के पीछे से स्कूटी संख्या यूके 04वी 1916 पर अवैध शराब बेचते हुए अभियुक्त मोहन चंद कोली पुत्र दनी राम कोली निवासी मुंगली गार्डन, थाना हल्द्वानी, उम्र 45 वर्ष को पकड़ा। पुलिस ने मौके से 66 क्वार्टर (लगभग दो पेटी) अंग्रेजी शराब बरामद की।
अभियुक्त की शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर लिया गया है। उसके विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक कृपाल सिंह, कांस्टेबल ललित नाथ रहें।
