हल्द्वानी /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिये गये कड़े निर्देश पर नैनीताल पुलिस लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।
इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग निकट हैडाखान चौकी काठगोदाम के पास हैडाखान से हल्द्वानी की ओर आ रही मोटर साइकिल यूके 04एच- 8439 में सवार व्यक्ति को रोककर चैक किये जाने पर मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के कब्जे से 1.200 किग्रा अवैध चरस बरामद की गयी।
इस दौरान पुत्तन खॉ पुत्र बाबू खॉ निवासी- गफूर बस्ती वनभूलपुरा उम्र- 42 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। नशे की तस्करी में लिप्त मोटर साईकिल को सीज किया गया है।
Crime
Haldwani
Health
National
News
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
हल्द्वानी : पुलिस ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज
