हल्द्वानी:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत काठगोदाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान शीश महल गैस गोदाम के पास खंडहर काठगोदाम से नीरज रावत पुत्र खीम सिंह रावत निवासी कृष्णा विहार फेस-1, कैनाल रोड नैनीताल को पुलिस टीम ने 4.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम उ.नि. दिलीप कुमार, का. अशोक रावत, का.भानु प्रताप रहें।
