हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने के लिए व निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कैनाल रोड से पालीसीट शिव मंदिर के पास काठगोदाम से अभियुक्त भुवन चंद्र मेवाड़ी निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूगा को 26अध्धे अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंज व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 60 एक्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार,कानि योगेश कुमार, कानि कृष्ण कुमार रहें।
