हल्द्वानी :::- 05 जुलाई को वादी गिरीश मिश्रा ने तहरीर दी कि कुछ लोगों द्वारा बताया कि हम लोग कार्बन रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। तभी दीवान बिष्ट व दीपक दानू रेटोरेंट में आये व किसी को फोन करते हुए बाहर को चले गए, जिस पर शक होने पर पीछा किया गया । जिसमें कवींद्र ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
उक्त घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान लेकर गवाहों की मौजूदगी में अल्टो कार की तलाशी लेने पर कार के डेश बोर्ड से एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसके आधार पर थाना हाजा पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कवींद्र सिंह के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है।
इस दौरान अ.उ.नि. दयाकिशन सती,कानि.मनीष नोटियाल।
