हल्द्वानी /नैनीताल :::- प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने एक व्यक्ति को अवैध नशो के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिग/गश्त अभि. महमूद पुत्र मुन्तियाज थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 31 वर्ष को नशे के अवैध इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुए वहद् इन्द्रानगर उत्तर उजाला नाले के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से 45 Prenogesic Buprenorphine Injection IP 2 ml तथा 46 Pheniramine Maleate Injection IP Avil 10 ml ( कुल 91 नशीले इन्जेक्शन ) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।
बरामदगी-
45 Prenogesic Buprenorphine Injection IP 2 ml तथा 46 Pheniramine Maleate Injection IP Avil 10 ml ( कुल 91 नशीले इन्जेक्शन )
पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
उ. नि विरेन्द्र चन्द
कानि.भूपेन्द्र जेष्ठा
कानि.सुनील कुमार
कानि. दिलशाद अहमद