हल्द्वानी /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों /की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी नगर निकाय  निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
      इसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था व गश्त करते हुए अभियुक्त महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोनिया निवासी ग्राम  रेपड़ थाना दन्या अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा उम्र- 34 वर्ष को नशे के अवैध इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुए वहद् रेलवे स्टेशन हल्द्वानी थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से 07 अदद इन्जेक्शन PRENOGESIC Buprenorphine Injection IP 2 ml  व 11 अदद इन्जेक्शन Pheniramine Maleate Injection IP AVIL 10 ml Vial  ( कुल 18 इन्जेक्शन )  के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर  एनडीपीएस एक्ट  पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

पुलिस टीम-
  थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
उ.नि.निधि शर्मा
कानि. भूपेन्द्र जेष्ठा
कानि. सुनील कुमार
कानि.दिलशाद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed