हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद  स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन व भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग कुँवरपुर चौकी क्षेत्र से अभियुक्त तारा भोज उम्र 44 वर्ष को कुल  48  पव्वे देशी माल्टा मसालेदार शराब  व 90 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शऱाब  बरामद किया है।  अभियुक्त  के विरूद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी-
48 पव्वे देशी माल्टा मसालेदार शराब
90 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शराब

गिरफ्तारी टीम:-

हेड कानि.मलखान सिंह
कानि. उत्तम सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed