हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025  के अन्तर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत तथा होली पर्व के दृष्टिगत नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं।
    निर्देश के क्रम में प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व दीप शिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के सुभाष नगर बैरियर पर रोडवेज बस न.यूके-06पीए-1371 से 05 तस्करों से अलग-अलग 170 नशीले अवैध इंजेक्शन Buprenorphin तथा 170 नशीले इंजेक्शन Avil कुल- 340 नशीले अवैध इंजेक्शन के साथ रिच्छा जनपद बहेड़ी उत्तर प्रदेश से रिहान नामक व्यक्ति से खरीद कर तस्करी कर लाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
    उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर  धारा- 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन वनभूलपुरा, 02 अभियोग एनडीपीएस।
-रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम निवासी बनभूलपुरा, 02 अभियोग एनडीपीएस।
-मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद निवासी रईस गद्दार निवासी नई गोपाल मंदिर बनभूलपुरा नैनीताल 02 अभियोग चोरी।
-फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम निवासी बनभूलपुरा।
-मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी बनभूलपुरा 03 अभियोग एनडीपीएस।

बरामदगी माल-
340 नशीले अवैध इंजेक्शन

पुलिस टीम-
– उ.नि.शंकर नयाल
– उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी
-हेड का. त्रिलोक सिंह
-हेड का.ललित कुमार एसओजी
– का.चंद्रशेखर
– का. अनिल शर्मा
– का. चंदन नेगी एसओजी
-का.संतोष बिष्ट एसओजी
– का. राजेश बिष्ट एसओजी
– का. अरविन्द बिष्ट एसओजी

लालकुऑ पुलिस ने स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार,जमानत पर आया था बाहर पुलिस ने फिर भेजा जेल।

    नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुयेअभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा द्वारा अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटी में कुल 257 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्व एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
   उक्त राजेन्द्र बोरा उर्फ राजू पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है तथा चार माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ था। चरस बागेश्वर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है जिसके विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।   

पुलिस टीम
– उ.नि. सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता
– कांस्टेबल दिलीप कुमार
– कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
– कांस्टेबल अशोक कंबोज
– कांस्टेबल दयाल नाथ।

चरस के साथ अभियुक्त




एक शराब तस्कर को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
 
    पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग के दौरान अभियुक्त रघुनाथ पुत्र दुर्गाराम  को 78 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम-
कानि. प्रीतम सिंह
कानि. मनोज द्विवेदी
कानि. मिथुन कुमार


शराब के साथ अभियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *