हल्द्वानी /नैनीताल :::::- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा लक्ष्य: “नशा मुक्त जनपद” को साकार करने के लिये जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे पर अंकुश लगाने के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के सख़्त निर्देश दिये हैं। जिस क्रम में डॉ.जगदीश चन्द्र, एसपी अपराध/यातायात नोडल अधिकारी एएनटीएफ तथा हरबन्स सिंह, पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एव भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा अवैध नशे एवं मादक पदार्थों के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करने के लिए टीमें गठित करते हुए काठगोदाम क्षेत्र में सघन चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आज अलग-अलग कार्यवाहियों में अवैध चरस व शराब की तस्करी व बिक्री कर रहे 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाही
आरोपी वकील अहमद पुत्र जरीफ अहमद निवासी रत्ना मंडेय् केलाखेड़ा जिला उधमसिंहनगर उम्र 32 वर्ष, अहमद अली पुत्र मौ.सफीक निवासी बरखेड़ा जिला उधमसिंनगर उम्र 43 वर्ष के पास से 176 ग्राम व 292 ग्राम कुल 468 ग्राम अवैध चरस की चोरी छिपे तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों द्वारा तस्करी के लिए प्रयुक्त मोटरसाईकिल संख्या यूके 18 8350 को थाने में दाखिल किया गया।
इस दौरान अभियुक्तों के विरूद्व थाना काठगोदाम पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
इस दौरान अभियुक्त अमन पाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी आदर्श कालोनी सुभाषनगर हल्द्वानी उम्र 27 वर्ष को बागजाला जया ब्यूटी पार्लर के पास गौलापार से 06 गत्ते की पेटियों में 70 पव्वे अंग्रेजी और 96 पव्वे देशी कुल 166 पव्वे अंग्रेजी व देशी मशालेदार गुलाब मार्का अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान अभियुक्त के विरूद्द थाना काठगोदाम में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
