हल्द्वानी /बनभूलपुरा :::-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नशे के तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

  इसी क्रम में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था,गस्त के दौरान 02 व्यक्ति को अवैध नशे के इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त मुकीम उर्फ मामू पुत्र मौ. युसूफ 41 वर्ष व रियासत पुत्र लियाकत  उम्र 49 वर्ष को  को 12 अदद Buprenorphine injection IP 2 ml व 06 अदद Pheniraminc maleate injaction IP 10 ml VIAL कुल 18 इनंजेक्शन,  व  09  Buprenorphine injection IP 2 ml व 09 Pheniraminc maleate injaction IP 10 ml VIAL कुल 18 अदद इनंजेक्शन व 36 नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध थाना हाजा में  धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।


पुलिस टीम- उ. नि. मोनी टम्टा,कानि भुपेन्द्र जेष्ठा,कानि दिलशाद अहमद, कानि सुनील कुमार, कानि महबूब अली रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *