हल्द्वानी /नैनीताल ::: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 395 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
इस दौरान थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र मंटू सिंह व बलदेव सिंह के कब्जे से कुल 395 पाउच कच्ची शराब बरामद कर उक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1)/ 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या यूके 06एएन 36480 को सीज किया गया है।
गिरफ्तारी
मंटू सिंह उम्र 22 वर्ष व बलदेव सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ढोराडाम नजीबाबाद थाना किच्छा।
बरामदगी- 395 पाउच कच्ची शराब।
पुलिस टीम-
– एसआई बलवीर सिंह
-का. भारत भूषण
-आरसी धनी चंद
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन