हल्द्वानी:::- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में मादक पदार्थाे की तस्करी/अवैध नशा को रोकने के लिए सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारी को तस्करों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देश के क्रम में प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं सूजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व कोतवाली हल्द्वानी व वनभूपुरा में 79 नशीले इंजेक्शन बरामद कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त मौ. शाहिद पुत्र मो. साबिर निवासी जाम बाजार ग्राम सोमाली थाना बहेड़ी जिला बरेली उ.प्र.उम्र 26 वर्ष हाल निवासी सलीगअहमद के मकान में गौजाजाली सती कॉलोनी के सामने बनभूलपुरा के कब्जे से 45 अदद नशीले इंजेक्शनREXOGESIC BHUPRENORPHINE बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी में धारा-8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम
1- उ.नि.प्रेम राम विश्वकर्मा-चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी
2. उ.नि.संजीत राठौर- प्रभारी एसओजी
3. हे.कानि. ललित श्रीवास्तव- एसओजी
4. कानि. ललित मेहरा चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी
👉 मामला
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौ. फिरोज पुत्र अहमद रजा उम्र 28 वर्ष को नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ 18 अदद Buprenorphine व 16 अदद AVIL Pheniramine Maleate इन्जेक्शन कुल 34 इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्त वर्ष 2023 मे भी पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट के तहत एंव थाना बनभूलपुरा मे हुई आगजनी व दगें मे भी जेल जा चुका है ।
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2- उ. नि. मनोज यादव
3- कानि.सुच्चा सिह
2- कानि.नरेन्द्र गिरी