हल्द्वानी :::-  एसएसपी  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस टीम को लगातार सफलता प्राप्त हो रही है।
इस दौरान वादी मोहन सिंह पडियार निवासी जलना नीलपहाड़ी, पो- पहाड़पानी जिला नैनीताल द्वारा थाने में शिकायत दी कि  23 सितम्बर 2024 को समय प्रातः 8.30 बजे प्रात: वादी अपने घर से निकलने व कालाढूंगी चौराहे के पास 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी को विश्वास में लेकर वादी को गाड़ी में बैठाकर डिग्री कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर ले जाने तथा वादी के एटीएम पिन की जानकारी लेकर वादी का एटीएम  व 9500/-रू. लेकर फरार हो गया है।

तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर  धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात चोर के अभियोग पजीकृत किया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा   द्वारा संबंधित अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं शीघ्र मामले का खुलासा किए जाने के लिए टीम गठित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र  व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उ.नि. विजयपाल सिंह चौकी हीरानगर व उनकी टीम द्वारा को सीसीटीवी की मदद से एटीएम बदलने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को  रात्रि – 01 अक्टूबर को  गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि दोनो युवक मजदूरी आदि करते हैं जो लोग जो ATM को ठीक से चलाना नहीं जानते हैं उनकी मदद करने का बहाने से एटीएम का पिन यादकर या तो ATM बदलकर या एटीएम लेकर भागकर घटना को अंजाम देते हैं। 


गिरफ्तारी
कमरुद्दीन, निवासी ग्राम डासना थाना बेब सिटी जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश उम्र 41 वर्ष ,
2- प्रदीप कुमार,  निवासी कैलाशनगर विजयनगर गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष।

बरामदगी-
एटीएम से निकाले गये कुल 35,100 रुपये

पुलिस टीम
  -उ.नि.विजयपाल सिंह  
  –  हे.का.कमल पाण्डे  
  – कानि.ललित नाथ
  – सीसीटीवी प्रभारी जितेन्द्र बुधलाकोटी बहुउद्देशीय भवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed