हल्द्वानी /नैनीताल :::- प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा दीपक सिह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी कर हैड़ाखान रोड वन बैरियर के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त बच्ची राम उम्र 54वर्ष को 1.206 किलोग्राम अवैध चरस मय वाहन संख्या यूके 04जी 3379 अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त चरस को खंस्यू हैड़ाखान से लेकर मंडी क्षेत्र में फुटकर में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लाया था।
पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिह बिष्ट।
2- उ0नि0 कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हैड़ाखान थाना काठगोदाम।
3-उ0नि. नीतू सिंह थाना काठगोदाम।
4- हेड कांस्टेबल मनोज राणा चौकी हैड़ाखान थाना काठगोदाम।