हल्द्वानी /नैनीताल :::- प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाकर नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी व दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि में लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान लालकुआं फाटक के सामने जंगल से अभियुक्त सोहेल भारती उम्र 35 वर्ष को 100 पाउच (लगभग 26 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
– कांस्टेबल आनंद पुरी।
– कांस्टेबल तरुण मेहता।
– कांस्टेबल प्रहलाद सिंह।
