हल्द्वानी :::- ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में कोतवाली रामनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान भवानीगंज क्षेत्र से अभियुक्त गुरुप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 76 पाउच (लगभग 38 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय कुमार एवं संजय सिंह शामिल रहे।

