हल्द्वानी /नैनीताल:::- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर जिलेभर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कालाढूंगी निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हुडकियाचौड़ गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर चैकिंग के दौरान संजय कुमार आर्या पुत्र स्व. विद्यासागर आर्या, निवासी ग्राम पसिया, ब्लॉक ओखलकाण्डा, थाना खन्स्यू, जिला नैनीताल को 240 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में उ.नि.कृष्ण गिरी,का.गगन भण्डारी,का. अखिलेश तिवारी,का. किशन नाथ रहें।
