हल्द्वानी :::- जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक ईकायों में कोई भी कार्य किया जाता है वह क्वालिटी इंड्रस्ट्री के मानकों के अनुसार हो। इसके लिए अधिकारी उद्यमियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा जिन योजनाओं पर आंगणन का प्रस्ताव बनाने है विभागीय समन्वय के साथ शीघ्र कार्य कराया जाय।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के उपादान स्वीकृति हेतु कुल 41 प्रकरण कमेटी सामने रखे गए। जिनका समिति द्वारा संस्तुति हेतु प्रस्तुत किया गया।
बैठक में  सूर्या गांव सातताल मोटर मार्ग निर्माण के लिए 26.96 लाख का स्वीकृति हेतु प्रस्ताव लोनिवि नैनीताल द्वारा शासन को प्रेषित किया गया था। आंगणन में आपत्ति के कारण पुनः प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को उनके माध्यम से शासन स्तर पर पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में अवगत कराया कि कोटाबाग विकास खण्ड में 33 केवीए के नये उपसंस्थान निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है। लेकिन राजस्व की भूमि पर अतिक्रमण है। जिस पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर चाहरदीवारी निर्माण कराने के संबंधित विभाग को निर्देश दिये।

बैठक में उद्यमियों द्वारा  विद्युत स्मार्ट मीटर लगने से उनके बिलों बृद्धि का मामला रखा जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को टैक्निकल टीम के साथ समन्वय कर उद्यमियों की विद्युत की समस्या का समाधान शीघ्र कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अवगत कराया कि भीमताल आणु नाले के दिशा परिवर्तन काफी समय से विद्युत पोल शिफटिंग नही होने के कारण लम्बित थी, जिस पर अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग ने बताया कि विद्युत विभाग को पोल शिफटिंग के लिए धनराशि आवंटित की जा चुकी है शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

बैठक में अध्यक्ष हिमालयन चैम्बर आरसी बिलोला, सचिव मनोज ढांका, मलय तिवारी, दीपक कुमार अग्रवाल के साथ ही महाप्रबन्धम उद्योग पल्लवी गुप्ता, सिटी मजिस्टेट गोपाल सिंह चौहान के साथ ही विद्युत,सिचाई,सडक, जलसंस्थान आदि महकमे के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *