हल्द्वानी :::- जिला योजना की बैठक में आर्या ने कहा स्थानीय लोगों की प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें ताकि योजनाओं को साकार किया जा सके। उन्होने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का चयन करने से पूर्व जनप्रतिनिधियो से समन्वय किया जाए। उन्हांने कहा जिला योजना के अन्तर्गत जितने भी नये प्रस्ताव लिये जा रहे हैं उन प्रस्तावों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होने अधिकारियों से कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, और जो भी समस्यायें है उनका प्राथमिकता के साथ निदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला योजना की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो समस्याओं से अवगत कराया है अधिकारी उन समस्याओं का समाधान तय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि बेस चिकित्सायलय के डायलिसिस केन्द्र में पानी नही आने से मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को शीघ्र जल संयोजन देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जल संयोजन देने के उपरान्त उन्हें भी अवगत करायें। उन्होने कहा समस्या का समाधान समयावधि में नही होने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिला योजना की बैठक में कुल 70करोड,20 लाख,50 हजार का परिव्यय अनुमोदित हुआ जिसमें विगत वर्ष के सापेक्ष 8.03 प्रतिशत की वृद्वि की गई है। जनपद के अनुमोदित परिव्यय में सामान्य मद में 55 करोड 92 लाख 10 हजार, स्पेशल कम्पोनेंट सब प्लान (एससीएसपी) में 13 करोड 47 लाख 30 हजार तथा ट्राइबल सब प्लान में 81 लाख 10 हजार का परिव्यय अनुमोदित किया गया।
जिला योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग को 2 करोड 50 लाख, उद्यान विभाग 4 करोड 74 लाख,पशुपालन 3 करोड 40 लाख, मत्स्य 1 करोड 15 लाख, ग्राम विकास 1 करोड 18 लाख, सिचाई 3 करोड 75 लाख, लद्यु सिंचाई 2 करोड 50 लाख, लोनिवि 9 करोड 80 लाख, पर्यटन 4 करोड 50 लाख,खेल 1 करोड 50 लाख, युवा कल्याण 5 करोड 40 लाख,चिकित्सा 3 करोड, पेयजल निगम 2 करोड, जल संस्थान 4 करोड 30 लाख,बाल विकास 1 करोड 39 लाख, आयुर्वेदिक यूनानी 1 करोड 20 लाख, माध्यमिक शिक्षा 2 करोड 50 लाख, प्राथमिक शिक्षा 2 करोड 21 लाख, उरेडा 1 करोड 14 लाख, नलकूप 2 करोड 70 लाख तथा डेरी विकास विभाग को 90 लाख की धनराशि की योजनाओं का अनुमोदन किया गया।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, विधायक एवं पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, विधायक डा.मोहन बिष्ट,विधायक सरिता आर्या, उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, ब्लाक प्रमुख कमलेश कैडा, रेखा रावत, गीता बिष्ट,रवि कन्याल, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सीएमओ डा स्वेता अग्रवाल, जिला अर्थसंख्याधिकारी मुकेश नेगी, के साथ ही जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।
Dehradun
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन