हल्द्वानी :::- मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जन सेवा थीम पर 22 से 25 मार्च तक बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु बुधवार को नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जनसेवा शिविरों में आमजन को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं के वितरण की भी सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

जनपद स्तर पर मुख्य कार्यक्रम 23 मार्च को एमबी कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 22 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखंड की लोक परंपराओं को बढ़ावा देने हेतु लोक नृत्य, लोक गायन एवं लोक कला से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश स्तर पर 22 मार्च को मुख्य कार्यक्रम अल्मोड़ा में तथा 23 मार्च को देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

सरकार का उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकतम नागरिकों को लाभ पहुंचाना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस संबंध में बैठक में सभी विभागों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में मेयर गजराज सिंह बिष्ट, दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, दीपक मेहरा, जगमोहन बिष्ट (विधायक प्रतिनिधि, रामनगर) सहित मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी रेखा कोहली, सीओ नीतिन लोहनी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *