हल्द्वानी:::- चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मंगलवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में कुमाऊं मंडल के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की।
मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि चिकित्सा विभाग में राज्य सरकार तीन अहम बदलाव करने जा रही है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य वर्ष 2026 तक पूरा कर आम जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। 108 एम्बुलेंस सेवा का रिस्पॉन्स टाइम 15 मिनट किया जाएगा और सभी जिला तथा उपजिला चिकित्सालयों में प्रत्येक दिन मरीजों के लिए बैड पर नये रंग की चादरें बिछाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के रुकने की भी व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में कुमाऊं क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 18 से 20 हजार ओपीडी पर्चियां बनाई जा रही हैं और आयुष्मान योजना के तहत लगभग 15 लाख लोगों को इलाज की सुविधा मिल रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी,डॉ.हरीश पंत ने बैठक में बताया कि बेस अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन लगभग 13 वर्ष पुरानी हो चुकी है और नई मशीन की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि बेस अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 4,000 ओपीडी पर्चियां बन रही हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों के अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 10-10 बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 200 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया अगले माह तक पूरी कर ली जाएगी, जिससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी।
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
हल्द्वानी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने सीएमओ के साथ बैठक कर डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम की समीक्षा
