हल्द्वानी:::-  जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत वार्ड 1 से 20 तक के पार्षदों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होकर नगर के विकास के लिए चर्चा की व उनका फीडबैक लिया।  बैठक में पार्षदों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख वार्ड अंतर्गत विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी देते हुए उनके समाधान की बात रखी।
   जिलाधिकारी ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का एक निर्धारित समय के अंतर्गत प्राथमिकता समाधान किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में वर्तमान में विभिन्न विकास कार्य गतिमान है जिसमें एडीबी अंतर्गत सीवरेज निर्माण, पेयजल लाईन निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज सिस्टम, आदि कार्य प्रमुख  है जिन कारण सड़क मार्ग में को खोदा गया है जिन मार्गो मैं लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें ठीक भी कराया जा रहा है उन्होंने अवगत कराया की मानसून  के बाद इन सड़क मार्ग में हॉट मिक्स का कार्य कर सड़क को ठीक कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभाग आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से हम हल्द्वानी को एक सुविधायुक्त शहर  के रूप में विकसित कर पाएंगे।
जिलाधिकारी ने इस दौरान नगर आयुक्त को हल्द्वानी नगर में  एक  विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए । साथ ही वार्डवार समस्याओं के समाधान जिसमें मुख्य रूप से विद्युत, पेयजल, सीवरेज, सड़क मार्ग आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों की एक टीम गठित की जाएगी जो पार्षद के साथ वार्ड का भ्रमण कर, उनका समाधान करेगी । समस्याओं के समाधान होने पर पार्षद द्वारा एक प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा की समस्या का समाधान हो गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त  तथा उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को एक सप्ताह के भीतर टीमों का गठन कर वार्ड वार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए।
   बैठक में पार्षदों द्वारा मुख्य रूप से क्षेत्र में पेयजल, जल भराव, सीवरेज लाइन निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाए जाने,सड़क सुधारीकरण किए जाने,नशे में घूमने वाले अराजक तत्वों से निजात दिलाए जाने हेतु नियमित पुलिस गस्त कराए जाने, छुट्टी के समय विद्यालयों के आसपास पुलिस की गस्त कराए जाने सहित सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने सहित अनेक समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान  एक निश्चित अवधि के अंतर्गत किया जाएगा इसे तो विभागों को जिम्मेदारी दी जाएगी उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान विभागों द्वारा प्राथमिकता से किया जाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह सहित हल्द्वानी नगर के वार्ड 1 से वार्ड 20 तक के पार्षद नगर, निगम के अधिकारी वह अन्य विभाग में अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed