हल्द्वानी :::- डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार को आपदा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। डीएम ने बैठक लेते हुए कहा कि आपदा के तहत किए जा रहे कार्यों में विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा की वर्तमान में विभिन्न स्थलों पर चैनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी निर्माणदाई संस्थाओं को निर्देशित किया है कि चैनलाइजेशन का ऐसा मेकेनिज्म बनाया जाए कि मौसम ठीक होने पर ड्राई विंडो मिलने पर कार्य हो और अधिक से अधिक कार्य करना सुनिश्चित करे जिससे आबादी से दूसरी ओर पानी को पाटा जा सके। इससे आबादी क्षेत्र सुरक्षित रहेगा और आम जन जीवन प्रभावित नहीं होगा। डीएम ने यह भी कहा कि हर व्यक्ति का जीवन मूल्यवान है इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि जल स्तर बढ़ने पर कार्य स्थगित किया जाए। बैठक में एसडीएम परितोष वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।