हल्द्वानी /नैनीताल :::- डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से जनता को जोड़ने के लिए आधिकारिक मशाल यात्रा 26 दिसंबर को हल्द्वानी से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा प्रस्तावित है इसलिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें और निर्धारित समय में दिए गए लक्ष्यों को पूरा किया जाए।

यह यात्रा सभी 13 जनपदों से होकर गुजरेगी। जनता को राष्ट्रीय खेलों से जोड़ने के शहीद पार्क से मिनी स्टेडियम तक एक सांस्कृतिक रोड शो भी किया जाएगा जिसमें पहाड़ की संस्कृति की झलक दिखेगी। राष्ट्रीय खेलों का शुभांकर “मौली” भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा जगह- जगह पर सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे ताकि बड़ों और युवाओं का जुड़ाव हो सकेगा।

एसडीएम परितोष वर्मा को  स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का नोडल बनाया गया है।डीएम ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को सफाई का विशेष ध्यान रखने और खेल विभाग को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करके समय से मेडिकल एंबुलेंस जीवन रक्षक दवाई सहित आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए।

खेल उप निदेशक राशिदा सिद्दीकी ने बताया कि हल्द्वानी में 25 जनवरी से 8 फरवरी तक ट्रायथलॉन, खो खो, तैराकी, फुटबॉल, ताइक्वांडो, मॉडल पेंटाथलोन,  फेंसिंग, साइक्लिंग(एम टी बी) कार्यक्रमों का आयोजन होगा और 14 फरवरी को समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सभी खेल  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार में होंगे। सिर्फ साइक्लिंग इवेंट का आयोजन सातताल में होगा। 

बैठक में जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजय नाथ, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed