हल्द्वानी ::- डीएम वंदना सिंह ने कैंप में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवनशन प्राधिकरण की बैठक ली। जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जनपद नैनीताल के विकास खण्डों में अनेक स्थानों पर व हल्द्वानी मुख्यालय में स्थित सरकारी कार्यालयों के प्रांगण में सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, एडीबी द्वारा चरणबद्ध तरीके से जल स्रोतों, गदेरों, वाटर रिचार्ज पिट व शाफ़्ट, चल खाल आदि के संरक्षणात्मक व निर्माण कार्य किए जाने हैं। जिनमें तेजी लाने के लिए डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद नैनीताल में जो स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह पर्यावरण व जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनको चिन्हित करें। बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में उनके क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले कम से कम एक व्यक्ति को आवश्यक रूप से लेकर आएंगे। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने व उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य करें। इसके साथ ही उनको सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाए और उनको लाभान्वित करने का कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने वन विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा जल संरक्षण के क्षेत्र में लंबित कार्यों की अतिशीघ्र डीपीआर तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और प्राथमिकता के साथ जल संरक्षण व संवर्धन का कार्य किया जाए।
इस दौरान बैठक संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, वनविभाग, सिंचाई विभाग, लघुसिंचाई विभाग, जलसंस्थान, जल निगम के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।