हल्द्वानी /नैनीताल :::- आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गौलापुल एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण कर, हल्के वाहनों के लिए 20 दिनों के भीतर गौला पुल पर यातायात प्रारम्भ करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये।
   आयुक्त  रावत ने गौलापुर के पास अप्रोच सडक, गौलापुल एवं अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में गौलानदी से हुये भू-कटाव का निरीक्षण किया कर सिंचाई, एनएचएआई तथा लोनिवि के अधिकारियों के दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिये। गौला पुल के पास हल्द्वानी की ओर अप्रोच रोड भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस पर लोनिवि द्वारा स्टीमेट तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही शासन स्तर पर प्रेषित कर धनराशि स्वीकृत कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। गौला पुल के निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों को 20 दिनों के भीतर हल्के वाहनों के लिए 24 घंटे कार्य कर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिये।
    इसके उपरान्त आयुक्त दीपक रावत ने अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में भू-कटाव से हो रहे नुकसान का जायजा लिया। मुख्य अभियंता सिचाई संजय शुक्ल ने बताया स्टेडियम की सेफ्टी वॉल हेतु स्टीमेट बना दिया गया। उन्होंने कहा गौला में चुगान सुपरविजन के तरीके से तकनीकी तौर पर किया जायेगा ताकि नदी का फ्लो बीच हो जिससे कटाव होने से बचा जा सकेगा। उन्होने कहा जिस विभाग की भूमि है भू-कटाव से भूमि को बचाना प्राथमिकता है इसके लिए दीर्घकालिक कार्य करने होगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपदा से बचा जा सकेगा।
     निरीक्षण के दौरा मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, आरएम वनविभाग मयंक शेखर झा,उपनिदेशक खेल रशिका सिद्विकी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा,थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ ही लोनिवि, सिचाई एवं एनएचएआई के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed