हल्द्वानी :::- मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध वृहद स्तर में अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
आदेशानुसार प्रचलित अभियान के अंतर्गत प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी के मार्गदर्शन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में पुलिस को लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि मनोज सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है । प्राप्त सूचना पर नियमानुसार रो.आम. में सूचना दर्ज कर उच्चाधिकारीयो को अवगत कराते हुए उ.नि.सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता मय हमराही टीम के शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे तथा अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट पुत्र भीम सिंह विष्ट निवासी शास्त्रीनगर दित्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं उम्र- 29 वर्ष को मौके पर ही पकड लिया। अभियुक्त मनोज उपरोक्त की जामा तलाशी व काउन्टर की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 2.339 किग्रा चरस मय नकदी 84550/- रुपया व 02 इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ उसकी खुद की टैन्ट की दुकान (जो कि शास्त्रीनगर बिन्दुखत्ता स्थित है) से बरामद कर गिरफ्तारी किया गया।
अभियुक्त द्वारा चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से लाया करता रहा स्वयं उसकी दुकान पर बेचने हेतु देकर जाता था।
इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट उपरोक्त के विरुद्ध जुर्म नारकोटिक अधिनियम धारा 8/20/29 एनडीपीएस अधि0 पंजीकृत कराया गया है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है व बरामदा चरस के स्त्रोत के सम्बन्ध में बताये गये व्यक्ति लक्की के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर तद्नुसार उसके विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
बरामदा
1- चरस 2.339 किग्रा
2- नकदी 84550/- रुपया
3- 02 इलेक्ट्रानिक तराजू
पुलिस टीम
उ.नि. सोमेन्द्र सिंह
कानि.882 नापु. दयाल नाथ
कानि.477 नापु.विरेन्द्र रौतेला
कानि.219 नापु. दिलीप कुमार
कानि.585 नापु.रामचन्द्र प्रजापति
*नोट–* एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को इस कार्यवाही के लिए 2,500 रू से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Bageshwar
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन