हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा व SST टीम द्वारा गोलापार काठगोदाम बैरियर पर वाहन संख्या यूपी 25सीडी 7314(मारुति स्विफ्ट डिजायर कार) को रोक कर चैक किया गया तो वाहन चालक विक्की गंगवार निवासी मितीपुर जोखनपुर बरेली उत्तर प्रदेश से कुल 1,00000 रुपये बरामद किये गए।
वाहन चालक विक्की गंगवार से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया।
उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस/SST टीम-
1- विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम
2- अमर सिंह गढ़िया प्रभारी SST गौलापार
Crime
Dehradun
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
पर्यटन
प्रशासन