हल्द्वानी ::::- नए शैक्षिण स्तर प्रारंभ होने पर बुक सेलर द्वारा किताबों का वितरण किया ज़ा रहा है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पार सिटी मजिस्ट्रेट्र ए पी बाजपेयी के निर्देशों के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट और तहसीलदार सचिन कुमार ने आज कुसुम खेड़ा स्थित विभिन्न बुक सेलर के यहाँ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित किया है कि बुक सेलर निर्धारित दरों पर ही किताबों बेचें। इसके साथ ही बुक सेलर किताब ख़रीदने के लिए आने वाले अभिभावक के लिए टोकन व्यवस्था लागू करने, अलग कैश काउंटर, पानी का डिस्पेंसर और बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे जिससे व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित हो सके। टोकन व्यवस्था चालू करने से अभिभावकों को सहूलियत मिलेगी और उनके समय की बचत भी होगी।
Crime
Dehradun
Entertainment
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
हल्द्वानी : बुक सेलर निर्धारित दरों पर ही किताबों बेचें
