हल्द्वानी:::- तहसीलदार कुलदीप पाण्डे की लिखित तहरीर पर थाना बनभूलपुरा में धारा 316(5)/318(4)/336(3)/338/61(2) बी एन एस के प्रावधान लगाए गए। मामला फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर सुनियोजित तरीके से राज्य की डेमोग्राफी प्रभावित करने से जुड़ा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन एवं सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को पकड़कर पूछताछ की।
गिरफ्तार आरोपी मो.फैजान, निवासी बनभूलपुरा. रईस अहमद, निवासी बनभूलपुरा, दिनेश सिंह दासपा, कर्मचारी UPCL, काठगोदाम।
फैजान ने रईस अहमद के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने और ऐसे अन्य अवैध कार्य करने की बात स्वीकार की।
▪️ रईस अहमद ने माना कि उसने फैजान को आर्थिक लाभ देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और उसी के आधार पर अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवाया।
▪️ दिनेश दासपा ने बताया कि वह फैजान को 15 साल पुराने बिजली बिल और कनेक्शन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराता था, जिसके बदले उसे ₹500 प्रति बिल मिलता था।
अभियुक्तों पर पाई गई भूमिका
▪️ फैजान और रईस अहमद पर धारा 318(4)/316(5)/336(3)/338/61(2) BNS के पर्याप्त साक्ष्य पाए गए।
▪️ UPCL कर्मचारी दिनेश दासपा पर धारा 318(4)/61(2) BNS के अंतर्गत साक्ष्य मिले।
तीनों को साक्ष्यों को सुरक्षित रखने, अपराध की पुनरावृत्ति रोकने तथा विवेचना में आवश्यक पाए जाने पर पुलिस हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी एवं कार्रवाई टीम
थानाध्यक्ष सुशील जोशी,
उ.नि. जगवीर सिंह,
उ.नि.मनोज यादव,
हे.कानि. रमेश काण्डपाल,
कानि0 शितम कुमार।


यदि हम भारत के इतिहास को देखें तो यहां पर सैकड़ो सालो से ही बाहरी लोग आते रहे हैं और यहां आकर, यहां की डेमोक्रेसी यहां की भूमि, यहां की संस्कृति, यहां की विरासत और यहां की डेमोग्राफी को बदलने का प्रयास किया। यहां पर बाहर से आए जो लोग थे उनकी संख्या बहुत कम थी फिर भी हुए अपने मंसूबे में सफल हो पाई क्योंकि उनकी मदद करने वाले यही के लालची लोग थे, उनके थोड़ा सा लालच थोड़ी सी ना समझी की वजह से देश गुलाम बन गया और आज भी वही हो रहा है मेरे समझ में यह नहीं आता की एक आदमी चंद रुपयों के लिए चंद पद के लिए और चंद वहा वाही के लिए अपनों के साथ कैसे धोखा कर देता है, अपने मुल्क अपने समाज अपने डेमोग्राफी अपनी डेमोक्रेसी के लिए कैसे धोखा कर देता है समझ में नहीं आता। 😢