हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में  पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्त प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र भगवान दास मौर्य, निवासी रौले की पुलिया बड़ी मुखानी, को अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 48 टेट्रा पैक संतरा स्पेशल मसालेदार देशी शराब तथा 04 टेट्रा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब खाम बरामद की गई।

पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

पुलिस टीम:
उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल रविंद्र खाती, कांस्टेबल कैलाश चंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *